राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बच्चों के झगड़े का उलाहना देने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी जंग, 8 घायल - marpeet

धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र स्थित फूलपुरा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी जंग हुई है. इस दौरान एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए.

bloody war between two parties  bloody war in dholpur  dholpur news  crime in dholpur  खूनी जंग  मारपीट  marpeet  धौलपुर न्यूज
दो पक्षों के बीच खूनी जंग

By

Published : May 11, 2021, 10:26 PM IST

धौलपुर.सैंपऊ थाना क्षेत्र के फूलपुरा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी जंग हुई है. बच्चों के झगड़े का उलाहना देने को लेकर विवाद होना बताया गया है. दोनों ओर से चले लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, गोरे लाल जाटव और काशीराम पक्ष के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें गोरेलाल पक्ष से उसका बेटा वासुदेव, वासुदेव का बेटा पवन और वासुदेव की पत्नी विमलेश और रामवीर पुत्र बधई राम घायल हुए हैं. वहीं काशीराम पक्ष से राजेंद्र, जगदीश और महावीर घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 1 तस्कर गिरफ्तार

बताया गया है, दोनों पक्षों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच विवाद हो गया था, तभी गोरेलाल पक्ष के वासुदेव की पत्नी विमलेश उलहाना देने के लिए दूसरे पक्ष के घर गई हुई थी. उसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details