धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके गांव बसई घियाराम में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी डंडे की लड़ाई में एक पक्ष के दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दो पक्षों में मारपीट में 8 लोग घायल पीड़ित महेंद्र ने बताया कि उसका विवाद पडोसी से घरों के सामने पानी की निकासी को लेकर हुआ था. पीड़ित ने बताया कि उसका पड़ोसी उसके घर के सामने गंदा पानी निकाल रहा रहा था. जिसने कई बार विरोध भी किया. आज फिर से दोनों पक्षों में पुराने विवाद ने नया रूप ले लिया.
मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों तरफ से पुरुष और महिलाएं लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आघा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष के नाहर सिंह पुत्र भगवन सिंह, मंगल सिंह पुत्र श्रीभगवान, राजेंद्री पत्नी उदय सिंह, हेमा देवी पत्नी विजय सिंह, महेंद्र पुत्र लखमी सिंह, रंजीत पुत्र श्रीभगवान, उदय सिंह पुत्र मंगल सिंह एवं सूरज पुत्र उदय सिंह गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें- शातिर बदमाश : घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी
सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं राजाखेड़ा थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर परचा बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.