धौलपुर.जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना के आरोप में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है. बेलगाम दौड़ रहे लोगों से पुलिस ने 14 बाइक भी जब तक की है. हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अकारण घूमने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख हुआ सख्त थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में लॉकडाउन की पालना सख्ती से कराई जा रही है. धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए लगातार लोगों से समझाइश भी की जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ा जा सके.
पढ़ेंःCM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
लेकिन, उसके बावजूद समाज के कुछ लापरवाह लोग अकारण ही घरों से निकलकर बाजारों और सड़कों पर घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया बना हुआ है.
बुधवार को पुलिस ने थाना इलाके में धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को लॉकडाउन की अवहेलना में हिरासत में लिया है. साथ में पुलिस ने 14 बाइक भी जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानून सम्मत कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
ये पढ़ें:पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त
पुलिस ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करते हुए धारा 144 और लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.