राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 हजार रुपए का इनामी बदमाश 'बनवारी' गिरफ्तार, कई संगीन अपराधों में वांछित अपराधी था

धौलपुर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. जिले की बसई डांग थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर लूट, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा था.

criminals Banwari Gurjar arrested, Dholpur police
इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2019, 3:05 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).पुलिस की ओर से अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बसई डांग थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा था.

इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर गिरफ्तार

10 हजार का इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर गिरफ्तार

जानकारी देते हुए वृत्ताधिकारी वृत्त बाड़ी, राजेन्द्र कुमार डागुर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधियों और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी विशेष अभियान के तहत थाना बसई डांग पुलिस और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें- लॉरेंस ग्रुप के बदमाश मांग रहे रंगदारी, SP से मिलकर पुलिस प्रोटेक्शन की मांग

मुखबिर से मिली सूचना, फिर धरा गया बदमाश

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर जो रजई थाना बसईडांग धौलपुर का रहने वाला है. वो सात क्यारी से होते हुए सम्पत के अड्डे की तरफ से अपने गांव रजई जाएगा. इस सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम रवाना हुई. इसी दौरान सम्पत के अड्डे से आगे सरसों के खेत में एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसको घेरकर दबोच लिया.

पढ़ें- गब्बर दादा गैंग के ईनामी बदमाश रहीस गुर्जर सहित चार डकैतों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

हत्या से लेकर लूट तक के मामले दर्ज

वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार डागुर ने बताया है कि बदमाश बनवारी गुर्जर ने 3 मार्च 2007 को गांव रजई में राकेश गुर्जर के पिता रामजीलाल की खेत की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शिवपुरी मध्य प्रदेश में साल 2014 में लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया. साल 2014 में ही थाना परिहार, ग्वालियर में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया. साल 2010 में थाना फरेह जिला मथुरा में अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र में संलिप्त रहा है और कोतवाली जिला धौलपुर व थाना बसई डांग जिला धौलपुर सहित भरतपुर जिले में भी बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details