राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया रोड जाम

गर्मी में तापमान के बढ़ते ही जिले में पानी की समस्या बढ़ना शुरू हो गई. वहीं जिले को लोगों को पानी की कमी के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर माहिलाओं प्रर्दशन किया .

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने किया रोड जाम

By

Published : May 31, 2019, 2:46 PM IST

दौसा. गर्मी व तापमान के बढ़ते ही जिले में पानी की समस्या बढ़ना शुरू हो गई. जिसके चलते जिला मुख्यालय पर भी पानी की समस्या को लेकर आए दिन लोग विरोध प्रर्दशन करने लगे है. वहीं कुछ माहिलाओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय प्रर्दशन किया. साथ ही पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने शहर के लालसोट रोड को जाम कर दिया.

महिलाओं का कहना है कि मोहल्ले में पानी को लेकर जिस नल से सप्लाई हो रही है वे पर्याप्त नहीं है. साथ ही विभाग की तरफ से टैंकर सप्लाई भी नहीं हो रही है. जिसके चलते पुरी कॉलोनी में पानी का गहरा संकट बना हुआ है. पाइपलाइन छोटी होने के कारण घरों में जो पानी सप्लाई हो रहा है . उससे पानी न के बराबर आता है.

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने किया रोड जाम

वहीं माहिलाओं ने बड़ी पाइपलाइन डलवाने व टैंकरों की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर महिला पुलिस कंट्रोल रुम के आगे बैठ कर प्रर्दशन किया. जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details