राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाएं निभाती हैं पुरुषों से बेहतर जिम्मेदारी : कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिलाओं के सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से बेहतर जिम्मेदारी निभातीं हैं. कलेक्टर ने कहा कि सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2019, 8:21 PM IST

दौसा.महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिलाओं के सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से बेहतर जिम्मेदारी निभातीं हैं. कलेक्टर ने कहा कि सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है.महिलाओं को बराबरी का हक मिलने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान तकनीकी में भी उनकी पहुंच बढ़नी चाहिए.निर्णय, निर्माण में उन्हें सहयोग मिलने तो महिलाएं एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती हैं. इसके लिए समाज में महिलाओं के प्रति अच्छी सोच हो और इसके लिए जागरूकता लाना जरूरी है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

समारोह के दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बतौर मुख्य अतिथि महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाओं को दी गई जिम्मेदारी को वह पुरुषों से बेहतरीन तरीके से निभाती हैं. उन्होंने कहा कि आज किसी भी परीक्षा का परिणाम यदि देखा जाए तो उसमें बेटियां ही सबसे अधिक अंक लेकर आती हैं.आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. बस पुरुषों को इनके सहयोग की जरूरत है. समारोह के दौरान कलेक्टर ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यशोदा योजना के तहत आशा सहयोगिनियों को सम्मानित किया. वह स्वयं सहायता समूह को चेक भी वितरित किए.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details