राजस्थान

rajasthan

दौसा: जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप, जानें पूरा मामला

By

Published : Oct 3, 2019, 8:56 PM IST

जिला प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर बसवा तहसील क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है. हालांकि, आरोप लगाने वाली महिला खुद भी अतिक्रमणधारी है...

Encroachment in Dausa, दौसा न्यूज

दौसा. जिले के बसवा तहसील क्षेत्र की निवासी एक विकलांग महिला ने जिला प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इस दौरान महिला ने यह भी कहा कि वह और उसके पति विकलांग हैं, जिन्हें कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है.

पढ़ें- चूरू: रेलवे पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आई महिला फूली देवी ने बताया कि ग्राम भावता में लगभग 400 बीघा चरागाह भूमि है, जिस पर भावता गांव के करीब 100 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. दर्जनों अतिक्रमण धारियों ने रहवास के लिए मकान भी बना रखे हैं. साथ ही सालों से खेती करते आ रहे हैं. उसने कहा कि वह खुद भी अतिक्रमणधारी है, लेकिन वह काफी गरीब होने के साथ ही विकलांग भी है.

महिला ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप

इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि, उन्हें एकतरफा कार्रवाई करते हुए परेशान किया जा रहा है. महिला के साथ आए करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही कहा कि एकतरफा के बजाए सभी पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details