दौसा.भाजपा अभी दौसा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए कि अंबेडकर पार्टी के प्रत्याशी ने इस सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया. 10 अप्रैल से लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन भरने की तिथि शुरू होने के बाद गुरुवार दौसा लोकसभा सीट से पहला नामांकन अंबेडकर पार्टी के प्रत्याशी ने किया.
बता दें, अंबेडकर पार्टी के प्रत्याशी राम फूल भोप इससे पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ 78 वोट मिले थे. ऐसे में एक बार फिर से भाग्य अजमाने के लिए चुनाव के रण में उतर गए हैं.
राम फूल भोप ने लोकसभा के लिए ठोकी ताल दरअसल, जिले में अभी तक भाजपा प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के कारण जिले का चुनावी माहौल अभी सूना सूना नजर आ रहा है. जिसके चलते ही नामांकन में भी प्रत्याशी रुचि नहीं दिखा रहे है. जिसका कारण है कि 2 दिन में महज एक नामांकन दाखिल हुआ है.
हालांकि, राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्त सिपाही राम फूल भोपा विधानसभा चुनाव में बांदीकुई से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. भोपा को विधानसभा चुनाव में 78 वोट मिले थे. लेकिन, अब लोकसभा चुनाव का सपना देख रहे हैं.
रामफूल का कहना है कि विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था अब वह पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र के पहले प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है, तो जीत में भी वह पहले नंबर पर ही रहेंगे. दोनों ही पार्टियों ने जनता का भरोसा खो दिया है इसलिए जनता इस बार उन्हें सांसद के रूप में चुनेगी.