दौसा. जिला मुख्यालय पर बाबाजी की छावनी इलाके में एक सूने मकान में जेवरात व नकदी चोरी का मामला सामने आया है. वारदात के वक्त मकान मालिक व उसका परिवार अलवर जिले के किशनगढ़बास में सब्जी की बाड़ी लगाने के काम से गया हुआ था. पड़ोसियों ने फोन कर मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी तब चोरी की वारदात का पता चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर 4.68 लाख रुपए की ठगी
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 12 बाबाजी की छावनी निवासी हुसैन बक्श ने मामला दर्ज कराया है कि वह अलवर जिले के किशनगढ़बास के पास खेड़ी बीबीरानी गांव में सब्जी की बाड़ी लगाने का काम करता है. यहां 16 अप्रैल को उसके परिवार के सभी लोग मिलने व काम में हाथ बंटाने के लिए वहां पहुंच गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ सके. उसे गुरुवार को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का मेन गेट तो सही है लेकिन अंदर का ताला टूटा हुआ नजर आ रहा है. इसकी सूचना पर वे देर रात दौसा पहुंचे तो पूरे मकान का सामान बिखरा हुआ तथा जेवरात व नकदी गायब मिली.
पीड़ित ने एफआइआर में बताया है कि अज्ञात चोर 60 ग्राम वजनी 14 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो किलो चांदी के जेवरात के साथ 65 हजार की नगदी रुपए उठा ले गए. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पीड़ित को मकान में भारत पेट्रोलियम लिखी एक नीले रंग की टोपी मिली है, जिसे संदेह के आधार पर पुलिस को सौंप दिया है.