राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानागाजी मामले में दौसा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में पथराव...मीणा और बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

थानागाजी मामले में कांग्रेस सरकार का घेराव करने के लिए जयपुर कूच कर रहे किरोड़ी समर्थक उग्र हो गए. इस दौरान दौसा रेलवे स्टेशन पर ही पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए. इस घटनाक्रम में दोनों ही पक्षों के कुछ लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

By

Published : May 14, 2019, 6:48 PM IST

थानागाजी मामले में दौसा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में पथराव

दौसा.थानागाजी प्रकरण में सीएम हाउस का घेराव करने दौसा से जयपुर कूच कर रहे भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच दौसा रेलवे स्टेशन पर जमकर पत्थरबाजी हुई. उग्र हुए किरोड़ी समर्थकों को खदेड़ने के लिए पहले पुलिस ने जवाबी पत्थरबाजी की. बाद में लाठियों से भीड़ को खदेड़ा.

दौसा रेलवे स्टेशन पर पत्थराबाजी की घटना

दौसा के रेलवे स्टेशन पर हुई इस पत्थरबाजी की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ की पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मियों और कुछ किरोड़ी समर्थकों को भी चोटें आई हैं. वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रा के लिए आए यात्रियों में भी भय का माहौल हो गया. पत्थरबाजी होती देख यात्री रेलवे स्टेशन से बाहर की ओर भागे. उधर इस घटनाक्रम से किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए रेलवे प्रशासन ने भी रेलवे ट्रेक पर आने वाली ट्रेन को पिछले स्टेशन पर ही रोक दिया.

वीडियो में देखें दौसा में प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हुई झड़प

पत्थरबाजी की घटना के दौरान पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा को स्टेशन पर ही सुरक्षित जगह पहुंचाया, जिसके बाद वहां नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस पर दमनकारी नीति का आरोप लगाया, साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. किरोड़ी मीणा ने कहा कि वे शांति से अपना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने गहलोत के इशारे पर उनके समर्थकों पर लाठियां बरसाई.

समर्थकों को खदेड़ती पुलिस

जयपुर कूच करने से पहले किरोड़ी मीणा ने गांधी तिराहे पर अपने समर्थकों की सभा बुलाई थी, जहां उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और हनुमान बेनिवाल भी मौजूद थे. दोनों ने थानागाजी मामले पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अलवर के थानागाजी में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार का घेराव कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने थानागाजी में भी अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी थी. साथ ही जयपुर में भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details