राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में आईजी भूपेंद्र साहू ने किया वार्षिक निरीक्षण, कहा- अब देशभर के थानों को जोड़ा जाएगा - State Crime Record Bureau

जहां एक ओर राजस्थान पुलिस के सभी थाने डिजिटल हो चुके हैं. वहीं, अब देशभर के थानों को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी भूपेंद्र साहू ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान दी.

Dausa News, आईजी भूपेंद्र साहू
दौसा में आईजी भूपेंद्र साहू ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 28, 2020, 1:18 PM IST

दौसा.जिले में शुक्रवार को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी भूपेंद्र साहू वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दौसा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया. इसके बाद पुलिस लाइन में एटीएम लूट कर फरार हो गए बदमाशों को पकड़ने का मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के तहत पुलिस ने नाकाबंदी की और हवाई फायर करते हुए बदमाशों को दबोच लिया. इसका आईजी भूपेंद्र साहू ने अवलोकन किया.

दौसा में आईजी भूपेंद्र साहू ने किया निरीक्षण

एक हत्या के क्राइम सीन का प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान हत्या जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस को बरतने वाली सावधानियों और तत्परताओं के बारे में आईजी भूपेंद्र साहू ने जानकारी दी. आईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में संपर्क सभा और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया.

पढ़ें:चूरू पुलिस लाइन का ADG ने किया वार्षिक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए क्राइम से निपटने के टिप्स

एसपी सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग हुई. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस को डिजिटल बनाया जा रहा है. इसके लिए सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत सभी थानों को ऑनलाइन किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत ना केवल राजस्थान, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के थानों को एक दूसरे से जोड़ने की योजना है.

आईजी भूपेंद्र साहू ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं और पुलिस कंट्रोल रूम को भी एक दूसरे से लिंक किए जाने के सीए-112 कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन जिलों का चयन किया गया है, जिसमें अलवर, भरतपुर और भिवाड़ी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details