राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dausa: अनियंत्रित ट्रक ने कांवड़ियों के कैंटर को मारी टक्कर, 40 घायल - मेहंदीपुर बालाजी

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Dausa) हुआ. हादसे में करीब 40 कांवड़िए घायल हो गए. इनमें से करीब 15 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार जारी है.

Road Accident in Dausa
Road Accident in Dausa

By

Published : Jul 26, 2022, 7:56 AM IST

दौसा. जिले के मेंहदीपुर बालाजी नेशनल हाईवे पर स्थित ठीकरिया चौराहे के समीप आज रात 12 बजे स्पीड में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने रोड किनारे चल रहे कांवड़ियों के कैंटर को टक्कर (Road Accident in Dausa) मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक के आगे का हिस्सा रोड किनारे चल रहे कांवड़ियों के कैंटर की बॉडी में ही अटक गया. इसके बाद ट्रक रोड किनारे पलट गया, जिससे कैंटर में सवार सभी कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के अनुसार दौसा के मेंहदीपुर बालाजी से कांवड़ियों का एक जत्था शनिवार को कांवड़ लेने के लिए पुष्कर गया था, जो सोमवार को पुष्कर से कांवड़ लेकर वापस अपने गांव गाजीपुर आ रहा था. इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित ठीकरिया चौराहे के समीप आज रात 12 बजे स्पीड में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने रोड किनारे चल रहे कांवड़ियों के कैंटर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का आगे का हिस्सा रोड किनारे चल रहे कांवड़ियों के कैंटर की बॉडी में ही अटक गया. इस दौरान पीछे से आ रहा अनियंत्रित ट्रक कांवड़ियों के कैंटर को टक्कर मारकर करीब 300 मीटर आगे जाकर एक पेट्रोल पंप के पास मिट्टी में धसकर रुक गया. वहीं, कांवड़ियों का ट्रक रोड किनारे पलट गया, जिससे कैंटर में सवार सभी कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल के पास मौजूद सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े और कैंटर में मौजूद कांवड़ियों को बाहर निकाला.

पढ़ें- Road Accident in Nagaur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...3 घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस महज घटना के 20 मिनट बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई. साथ ही सूचना मिलने पर सिकराय, महुवा, टोडाभीम से एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना में घायल सभी कांवड़ियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस में बिठा कर सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं कुछ कांवड़ियों को महुवा अस्पताल ले जाया गया. इस भयंकर सड़क हादसे में करीब 40 कांवड़ियों के घायल होने के जानकारी मिली है, जिनमें करीब 15 कांवड़िए गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना पर मानपुर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना भी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कैंटर को सीधा कराकर आवागमन को सुचारू कराया. ऐसे में नेशनल हाईवे 21 पर आधी रात को करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं, घटनास्थल के पास ही होटल चलाने वाले लोगों ने बताया कि हम लोग सो रहे थे कि अचानक जोर से धमाके की आवाज आई. हमनें आंख खोली तो देखा एक ट्रक पलटा हुआ है और कुछ लोग ट्रक की ओर दौड़ रहे हैं. ऐसे में हम लोग भी वहां दौड़कर पहुंचे तो देखा पलटे हुए ट्रक में कई लोग दर्द से कराह रहे थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मौके पर ही पुलिस को सूचना दी.

बालाजी थाने के एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि सिकराय अस्पताल में 17 और मानपुर अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है. जिनमें से 11 लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. वहीं, 8 लोगों का सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि पुलिस को अभी सभी घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

इन घायलों का नाम आया सामने-पुलिस के अनुसार अनिल योगी पुत्र किरोड़ी लाल योगी (26), अमित योगी पुत्र किरोड़ी लाल (17), मनीष सैनी पुत्र लखन सैनी (18), गोपाल पुत्र भोला राम सैनी (40), विष्णु पुत्र किशोरी, राजू पुत्र बाबू लाल सैनी (35), रमेश, मुंशी पुत्र परमाराम सैनी (52) को सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया.

इन्हें किया रेफर-रतन सैनी पुत्र सोहन लाल सैनी(26), पिंटू सैनी पुत्र मोती सैनी (35), रामधन पुत्र भग्गू राम, हरकेश पुत्र गिल्याराम मीना (35), रिंकेश पुत्र महेश मीना (30), बंटी पुत्र शिव सिंह सैनी (22), लोकेश पुत्र रामधन सैनी (30), राकेश पुत्र रामचरण(24) वहीं एक गंभीर घायल की अभी पुलिस पहचान नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details