राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा के महुवा से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी ने भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला, कही ये बात

Rajasthan Assembly Election 2023: दौसा के महुवा से आजाद समाज पार्टी ने मुकुल भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है. भड़ाना ने अपनी जीत के दावे करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जुबानी हमले किए.

Azad Samaj party candidate in Dausa
दौसा के महुवा से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 5:50 PM IST

दौसा.राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा, कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के साथ कई छोटे दलों ने भी अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. इस बार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की एंट्री ने दौसा जिले में सभी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. इस दल का गठबंधन हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ है.

आजाद समाज पार्टी ने महुवा में मुकुल भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए. जिससे देश का विकास हो सके. भाजपा और कांग्रेस में जले हुए कारतूस हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि महुवा विधानसभा में मैं गुर्जर समाज का इकलौता उम्मीदवार हूं. मुझे सर्व समाज के लोगों ने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है. महुवा की जनता कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से ऊब चुकी है. इसलिए यहां जनता नया विकल्प चाहती है. प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला को यहां की जनता 10 सालों से देख रही है. वहीं एक को पिछले लंबे समय से देख रहे हैं. इनमें कोई दम नहीं है. जनता को डर है, परिसीमन के बाद सीट रिजर्व हो जाएगी.

पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को बताया रोजगार, विकास और पर्यटन का दुश्मन, गुंडाराज खत्म करने का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि यहां की जनता में 2026 में होने वाले परिसीमन के बाद विधानसभा सीट के रिजर्व होने के लेकर कहीं ना कहीं डर है. जनता चाहती है कि महुवा की सीट बची रहे. इसके लिए मैं पूरे तरीके से जी तोड़ मेहनत करूंगा. मैं चाहता हूं कि महुवा में सभी समाज के लोगों को चुनाव लड़ने का मौका मिले. कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को दबाने का काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समाज को दबाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. सचिन पायलेट समाज के बड़े नेता हैं. कांग्रेस ने उनको भी दबाने का काम किया है. कांग्रेस की इसी चाल में हमारे विधायक (ओमप्रकाश हुड़ला) ने भी तड़का लगाया था. भाजपा और कांग्रेस पार्टी को चुनाव के समय ही युवा याद आते हैं.

पढ़ें:राजस्थान की जनता अशोक गहलोत को कभी माफ नहीं करेगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

युवाओं के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां हमेशा कहती हैं कि युवाओं को टिकट देंगे. लेकिन इन्हें सिर्फ चुनाव के समय ही युवा याद आते हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी मुझे आशीर्वाद दिया था. साथ ही भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की बात भी कही थी. लेकिन राजनीतिक पार्टियों को युवा सिर्फ प्रचार के लिए चाहिए होते हैं. वहीं जब वोट करने की बात आती है, तो ये 60 साल के आदमी पर चले जाते हैं.

पढ़ें:जोधपुर में दंगाई सड़कों पर तलवारें लेकर निकले थे, यूपी में करते तो बुलडोजर से रौंद देता-योगी आदित्यनाथ

महुवा को जिला बनाने पर फोकस करूंगा:उन्होंने विधानसभा में रुके हुए विकास को लेकर कहा कि आज महुवा में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर नहीं है. अगर किसी गरीब तबके के व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो उसे दौसा या जयपुर जाना पड़ता है. ऐसे में मैं यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और महुवा को जिला बनाने के लिए मैं जी तोड़ मेहनत करूंगा. जिससे महुवा की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details