दौसा. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दांडी मार्च दिवस मनाया जा रहा है. जिसके तहत दौसा में भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी शहर के हृदय स्थली गांधी सर्किल पहुंची, जहां एक सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें गांधी जी के जीवन चरित्र व उनके उपदेशों को काव्य पाठ एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से लोगों को बताया गया व उनके जीवन शैली एवं उनके चरित्र को जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गांधी जी की प्रतिमा पर खादी की बनी सूत की माला पहनाई. वहीं जिला कलेक्टर ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि भारत सरकार के माध्यम से यह सप्ताह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में एवं स्वतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.