दौसा. सिकंदरा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा. जिसमें से पुलिस ने तकरीबन 30 गोवंशों को मुक्त कराया. बता दें कि नेशनल हाइवे पर दुब्बी चौकी के समीप सिकंदरा पुलिस के जवान शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को आता हुआ देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को स्पीड में भगा कर ले गया.
इस दौरान एएसआई सोवरन सिंह और दुब्बी चौकी के कांस्टेबल बनवारी लाल गुर्जर ने मोटरसाइकिल से ट्रक का पीछा किया. अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और परिचालक कैलाई के समीप ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक को देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरा हुआ था, जिस पर उन्होंने ट्रक को दौसा गौशाला लाकर सभी गौवंश को गोशाला में उतरवाया. जिनमें से दो-तीन गौवंश की दम घुटने की वजह से मौत हो चुकी थी, कुछ घायल भी हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज करवाया.