दौसा.तीन निकायों के लिए 204 मतदान केंद्रों पर मतदान शुक्रवार अलसुबह से शुरू हो गया. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. ऐसे में जिले की एक नगर परिषद और दो नगर पालिकाओं के लिए 130 वार्डों के लिए 204 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गया है.
जिला प्रशासन तीनों निकायों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सभी मतदान केंद्रों का प्रशासन के आला अधिकारी दौरा कर रहे हैं. ऐसे में मतदाता भी अलसुबह से ही मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनों में मतदान केंद्रों पर लगे हुए हैं. अपना विकास पुरुष चुनने के लिए लोग अलसुबह से ही लाइनों में खड़े हैं. इनका कहना है कि उनका चुनाव प्रत्याशी शहर की समस्याओं का समाधान करेगा. निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं का कहना है कि चुनाव प्रत्याशी उनके वार्ड की पानी, बिजली जैसी समस्याओं का समाधान करेगा और शहर की मुख्य समस्या गंदगी है, उससे जनता को निजात दिलाएगा.