दौसा. गुजरात में एक बार फिर से पाटीदार आरक्षण आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी. इसको लेकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन की शुरूआत कर दी जाएगी.
एक बार फिर पाटीदार आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू... दौसा में बनाई आगे की रणनीति
गुजरात में एक बार फिर से पाटीदार आरक्षण आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी. इसको लेकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन की शुरूआत कर दी जाएगी.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संगठन महासचिव दिलीप साबवा ने दौसा के गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह पाडली से मुलाकात कर आंदोलन के आगे की रूपरेखा तैयार करने को लेकर चर्चा की. दिलीप साबवा ने बताया कि गुजरात सरकार ने आरक्षण आंदोलन के दौरान पाटीदार के युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें आज भी परेशान किया कर रही है.
दिलीप साबवा ने कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता और कन्वीनर अल्पेश कथिरिया के खिलाफ सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें फंसा रही है इसीलिए अब आंदोलन जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की जाएगी कि आंदोलन के दौरान जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें सरकार लिया जाए.
वहीं, पाटीदार आंदोलन में समाज के शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की जाएगी. वहीं, इसको लेकर उन्होंने गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पाडली से मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार की. गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पाडली का कहना है कि अगर गुजरात में पाटीदार आरक्षण को लेकर फिर से आंदोलन करते हैं तो राजस्थान के गुर्जर पूरी तरह सक्रिय रहकर गुजरात में पाटीदारों की मदद करेंगे.