दौसा.कन्यादान जीवन में सबसे बड़ा दान माना जाता है, इसलिए लोग किसी के घर में भी बेटी की शादी होती है, तो लोग उसकी शादी में कुछ ना कुछ लड़की के लिए तोहफे के रूप में जरूर देते हैं. शादी होने वाली लड़की को अपनी तरफ से उपहार देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं. मानव धारणा है कि जीवन में कन्यादान सबसे महत्वपूर्ण सबसे बड़ा दान माना जाता है.
विधायक ने गरीब परिवार की बेटी की करवाई शादी इसी सोच और धारणा के चलते महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार की बेटी की शादी अपने हाथों से करवाई. साथ ही इस गरीब परिवार की बेटी की शादी में होने वाले पूरे खर्च को भी विधायक ने स्वयं वहन किया.
पढ़ेंःदिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा
विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरणा लेकर वह हर वर्ष स्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित करवाते हैं, उसमें गरीब परिवारों के अधिक से अधिक लड़के लड़कियों की शादी करवा कर पुण्य लाभ कमाते हैं. लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण अधिक भीड़ जमा नहीं हो इसलिए वह विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं करवा सके.
ऐसे में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के दुलापुरा की एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में मां के हाथों कन्यादान कर उस बेटी की शादी संपन्न करवाई. साथ ही वर वधु को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया. विधायक कि इस पहल को पूरे गांव द्वारा सराहा जा रहा है.