राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंदूक की नोक पर बंधक बनाया, फिर डॉक्टर के घर से जेवरात और नकदी समेत 6 लाख की लूटे

दौसा की राजमहल कॉलोनी में नकाबपोश बदमाश हथियार की नोक पर एक चिकित्सक के घर से 6 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

dausa news, rajasthan news
दौसा में बदमाशों ने चिकित्सक के घर की लूट

By

Published : Nov 8, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 4:53 PM IST

दौसा. नेशनल हाईवे के पास राजमहल कॉलोनी से एक लूट की घटना सामने आई है. जहीं रविवार को बदमाशों ने चिकित्सक डॉ. राजकुमार मीणा के परिवार के साथ जमकर मारपीट की और बंदूक की नोक पर 6 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए.

दौसा में बदमाशों ने चिकित्सक के घर की लूट

दरअसल, शहर के राजमहल कॉलोनी में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक राजकुमार मीणा के घर को अपना निशाना बनाया. चिकित्सक राजकुमार मीणा के घर में उनके साथ पत्नी और दो बच्चे थे. इसी दौरान रविवार सुबह करीब 4 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और घर में रखे करीब 10 तोला सोना और कुछ नकदी लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःकिरोड़ी सिंह बैंसला पहुंचे दौसा...समाज के लोगों से चर्चा कर 9 नवंबर से आंदोलन का लिया निर्णय

वहीं, मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह का कहना है कि घटना को लेकर मौका मुआवना कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाने की अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों की तलाश के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 8, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details