दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दौसा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री प्रमोद जैन भाया और रामलाल जाट भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा के खादी बाग में लोगों (CM Gehlot in public hearing) की समस्याएं भी सुनी. इसी बीच जिला अस्पताल से एक मरीज का अटेंडेंट भी सीएम के पास पहुंचा और कहा कि साहब कोई अस्पताल में संभालने वाला ही नहीं है और जब हम मरीज को संभालने के लिए स्टाफ को बोलते हैं तो डांट कर भगा दिया जाता है. इसके अलावा सिलिकोसिस सहायता, जमीन विवाद जैसे मामले सामने आए. इसमें मान क्लब मैदान में फुटबॉल कोच नहीं होने की शिकायत आई तो सीएम ने तत्काल ही फुटबॉल कोच लगाने के निर्देश दिए.
दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम के विकास के लिए प्रस्ताव भिजवाने के लिए भी कलेक्टर को निर्देश दिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरे राजस्थान में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला और दौसा में तो भारत जोड़ो यात्रा ने तो इतिहास (Cm Gehlot on Bharat Jodo Yatra) बना दिया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से बड़ी संख्या में नौजवान जुड़े हैं. उन्होंंने कहा कि अगले माह बजट पेश होगा. ऐसे में जन भावनाओं और सुझाव के आधार पर प्रस्ताव पास किए जाएंगे और इन जन भावनाओं को बजट में समावेश किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अधिवेशन होगा और इस अधिवेशन में शामिल होने वाले लोग जन भावना और सुझाव देकर प्रस्ताव पास करेंगे ताकि जन भावनाओं को बजट में समावेश किया जा सके.