दौसा. कोरोना वायरस 140 से अधिक देशों में अपना कहर बरपा रहा है. वहीं अब इसके चलते मेहंदीपुर बालाजी व्यापार मंडल ने अनिश्चितकालीन समय के लिए बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा बालाजी मंदिर के पटों को भी बंद रखा गया.
व्यापारियों का कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए अधिक भीड़ नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी धारा 144 लागू कर 5 लोगों से अधिक व्यक्ति जगह एकत्रित नहीं होने के निर्देश दिए हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल ने अनिश्चितकालीन समय के लिए अपने प्रतिष्ठान बंदकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.