दौसा.महिला की प्रसव के दौरान मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया .अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े रहे.
जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल श्यामा देवी मेमोरियल में बुधवार को धर्मपुरा निवासी एक महिला रेखा बैरवा को प्रसव पीड़ा के दौरान परिजनों ने भर्ती करवाया था. जिसकी मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों ने महिला के शव को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर महिला के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया.
प्रसव के दौरान महिला की मौत, पढ़ें:'तीन तलाक' पर ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान...
मामले को लेकर महिला के परिजनों का कहना है कि उन्होंने बुधवार को महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्तापल में भर्ती करवाया था. जिसके बाद महिला की स्वस्थ डिलेवरी हो गई व बच्चे को जिला अस्पताल की शिशु इमरजेंसी इकाई में भर्ती करवा दिया गया. जबकि महिला श्यामा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती रही. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने सही समय पर इलाज नहीं किया जिसके चलते महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना परिजनों को अस्पताल प्रशासन द्वारा काफी समय बाद दी गई. जिसके चलते महिला के परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे.