दौसा. पिछले 20 दिनों से दौसा पुलिस के लिए सिरदर्द बना मंडावरी डकैती और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है और 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दौसा एसपी ने बताया कि इन्होंने 29 अक्टूबर की रात को प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव मंडावरी में मंत्री निवास से महज 300 मीटर की दूरी पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों को गोली लगी थी.
उस रात आरोपियों ने कुल 4 घरों को निशाना बनाया था और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद (Mandawari Firing and Loot Case) स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. वहीं, खुद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस को खुलासे के लिए टास्क दिया था. मंत्री के गांव में डकैती और फायरिंग की घटना होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और दौसा पुलिस के करीब 75 पुलिस अधिकारी व जवान इस वारदात का खुलासा करने में जुटे.
दौसा पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों 20 दिन के प्रयास के बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश के श्योपुर और जयपुर के बगराना से आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और जब उन्होंने वारदात को कबूला तो गिरफ्तार कर लिया गया है. शातिर गैंग वारदात के दौरान मोबाइल का उपयोग भी नहीं करती है. ऐसे में पुलिस को इस केस का खुलासा करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस का मुखबिर तंत्र इस पूरी वारदात का खुलासा करने में सहयोगी साबित हुआ. वहीं, हाईवे व पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज आरोपियों तक पहुंचने में सहायक साबित हुए.