दौसा. पानी की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय के बाशिंदों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शहर के लोग जलदाय विभाग के सिटी कार्यालय पर पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते नजर आते हैं. इसके बावजूद, जलदाय विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक रेंगने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते जलदाय विभाग अब विरोध प्रदर्शन का स्थान बनता जा रहा है. मंगलवार को भी नागोरी पुलिया के समीप वार्ड 24 के महिला और पुरुषों ने एकत्रित होकर कॉलोनी में नल सप्लाई और पाइप लाइन डालने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है.
वार्ड नंबर 24 के पार्षद मोहसिन खान के नेतृत्व में वार्ड के महिला और पुरूष ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. महिलाओं का कहना है कि पानी के लिए बूंद-बूंद तरस रहे हैं. जिसके चलते इस भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है. महिलाओं का कहना है कि कम आबादी वाले मोहल्ले में पाइप लाइन डाल दी गई है, लेकिन जहां अधिक आबादी रहती हैं वहां पर बार-बार कहने के बावजूद भी पाइप लाइन नहीं डाली जा रही है. जिसके चलते पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता है.