दौसा.पूरे देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर लोगों को झेलनी पर रही हैं. ऐसे में कई लोग इनकी मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने भी क्षेत्र के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी.
बता दें की दौसा सांसद जसकोर मीणा ने बीते रविवार को ने अपने जिला परिषद स्थित कार्यालय पर संसदीय क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ढाई हजार राशन सामग्री के ड्राई पैकेट वितरित किए है. इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि सभी 8 मंडलों में 200 से ढाई सौ पैकेट भिजवाए गए हैं. जिन्हे पार्टी के लोग और मंडल कार्यकर्ता मिलकर अपने अपने क्षेत्र के गरीब लोगों को उपलब्ध कराएंगे.