राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा सांसद जसकौर मीणा ने 2500 खाद्य सामग्री के ड्राई पैकेट बांटे - Distribute food

रविवार को अपने क्षेत्र के गरीब लोगों को राहत प्रदान करते हुए दौसा सांसद जसकौर मीणा ने ढाई हजार खाद्य सामग्री के ड्राई पैकेट वितरित किए.

दौसा सांसद जसकौर मीणा,  खाद्य सामग्री वितरित,  दौसा न्यूज़,  ढाई हजार पैकेट,  Dausa News,  Distribute food,  Two and a half thousand packets
दौसा सांसद ने राहत सामग्री बांटी

By

Published : May 10, 2020, 3:44 PM IST

दौसा.पूरे देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर लोगों को झेलनी पर रही हैं. ऐसे में कई लोग इनकी मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने भी क्षेत्र के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी.

दौसा सांसद ने राहत सामग्री बांटी

बता दें की दौसा सांसद जसकोर मीणा ने बीते रविवार को ने अपने जिला परिषद स्थित कार्यालय पर संसदीय क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ढाई हजार राशन सामग्री के ड्राई पैकेट वितरित किए है. इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि सभी 8 मंडलों में 200 से ढाई सौ पैकेट भिजवाए गए हैं. जिन्हे पार्टी के लोग और मंडल कार्यकर्ता मिलकर अपने अपने क्षेत्र के गरीब लोगों को उपलब्ध कराएंगे.

ये पढ़ें-स्पेशल: Lockdown 3.0 में सिकंदरा स्टोन मार्ट को छूट, लेकिन नहीं शुरू हो सका काम, जानें क्यों?

इसी के साथ उन्होंने कहा कि संकट के दौर में किसी भी गरीब मजदूर के सामने कोई राशन और खाने पीने की किस तरह की कोई समस्या आती है तो कोई भी आदमी उनसे किसी भी समय संपर्क कर अपनी परेशानी में मदद मांग सकता हैं. बता दें कि दौसा में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है. दौसा में पॉजिटिव केस की बात करें को 22 मरीज सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details