राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: किसान कल्याण कोष टैक्स के विरोध में 5वें दिन भी बंद रही कृषि उपज मंडी - Farmers Welfare Fund

राज्य सरकार की ओर से किसान कल्याण कोष के नाम पर लगाए गए 2 फीसदी अतिरिक्त टैक्स को लेकर नाराज व्यापारियों की हड़ताल पिछले 5 दिन से जारी है. जिसके चलते दौसा कृषि उपज मंडी बंद होने करोड़ों का नुकसान हो रहा है. जिसको रोकने के लिए व्यापारियों ने विधायक मुरारीलाल मीणा को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.

दौसा न्यूज़,  पांच दिन से हड़ताल जारी ,  60 करोड़ का राजस्व नुकसान,   किसान कल्याण कोष,  कृषि उपज मंडी,  Dausa News,  Strike continues for five days,  60 crore revenue loss,   Farmers Welfare Fund,  Agricultural produce market
पांचवे दिन भी मंडी बंद

By

Published : May 11, 2020, 9:10 PM IST

दौसा. राज्य सरकार ने किसान कल्याण कोष के नाम पर 2 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया है. जिससे नाराज होकर व्यापारियों ने पिछले 5 दिन से मंडी में हड़ताल कर रखी है. जिसके चलते दौसा कृषि उपज मंडी को पिछले 5 दिन में 15 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. वहीं जिले की बात करें तो पूरे जिले की मंडियां बंद होने से 60 करोड़ के राजस्व का नुकसान होना बताया जा रहा है.

जिसके चलते दौसा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राकेश चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सोमवार को दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंप कर सरकार के लगाए गए 2 फीसदी टैक्स को वापस हटवाने की मांग की है. इस पर व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि सरकार ने किसान कोष के नाम पर भार बढ़ा दिया है. जिससे व्यापारियों और किसानों दोनों का ही नुकसान है. इसलिए जिले के सभी व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.

ये पढ़ें-मजदूरों के लिए मसीहा बने दौसा पुलिस के जवान, तीन दिन से भूखे श्रमिकों को खिलाया खाना

वहीं दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर सरकार से अतिरिक्त टैक्स को हटाने की मांग की गई है. इस पर विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी और किसान दोनों ही लोग परेशान हैं. ऐसे में सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लागू कर किसानों और व्यापारियों की परेशानी को और बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details