राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा का लक्खी मेला बना सियासी अखाड़ा, राजनेताओं ने सचिन पायलट को सीएम बनने पर दिया जोर...पायलट ने कही ये बात - Dausa Lakkhi fair

दौसा में आयोजित लक्खी मेले में कई बड़े राजनेताओं (Dausa Lakkhi fair) ने भी हिस्सा लिया. राजनेताओं के जाने से धार्मिक आयोजन ने काफी हद तक सियासी रूप ले लिया था. सचिन पायलट समेत वेद सोलंकी, खिलाड़ी लाल बैरवा, मुरारी लाल मीणा आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सभी ने खुले मंच पर सचिन पायलट राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोर दिया.

सचिन पायलट को सीएम बनने पर दिया जोर
सचिन पायलट को सीएम बनने पर दिया जोर

By

Published : Sep 5, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 9:48 PM IST

दौसा. जिले के निहालपुरा में आयोजित धार्मिक मेले में सोमवार को सियासी ललकार सुनाई दी. इस दौरान राजस्थान के विधायकों ने पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात पर जोर दिया. वहीं पायलट ने भी अपने ही अंदाज में कहा कि रास्ता लंबा और कठिन जरूर है लेकिन मिलकर मेहनत करोगे तो कोई ताकत नहीं जो हमें रोक दे.

जिले के निहालपुरा गांव में आज बाबा रामदेवरा की जयंती के अवसर पर बाबा रामदेव का मेला आयोजित किया गया. इस मेले को लक्खी मेला (Dausa Lakkhi fair) भी कहा जाता है. मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. लक्खी मेले में सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली से अपने साथी विधायकों के साथ निहालपुरा पहुंचे और बाबा रामदेव के दर्शन किए. इसके बाद वहां आयोजित सभा में भी उन्होंने शिरकत की. धार्मिक मेले पर आयोजित की गई सभा पूरी तरह सियासी नजर आई. हर वक्ता शुरू में बाबा रामदेव की जय बोलता और उसके बाद राजस्थान की राजनीति पर चर्चा करने लगता. कार्यक्रम में सचिन पायलट के अलावा कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, खिलाड़ी लाल बैरवा, जीआर खटाणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

राजनेताओं का खुले मंच पर बड़ा बयान

पढ़ें.मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

सोलंकी बोले, 36 कौम के लोग पायलट को पसंद करते
धार्मिक मेले में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने (Ved Solanki on Sachin pilot) कहा कि आने वाले समय में नौजवान चाहते हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सचिन पायलट बनें. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में राजस्थान के नौजवान सचिन पायलट का साथ दें. सोलंकी ने कहा कि 36 कौम के लोग पायलट को पसंद करते हैं और लोग जो चाहते हैं वह होकर रहता है. उसे टाला नहीं जा सकता है.

सचिन पायलट को सीएम बनने पर दिया जोर

अबकी पूर्वी राजस्थान से सीएम बनाने का मौका है
एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने (Khiladi lal Bairwa on Sachin Pilot) कहा कि युवाओं की बात आला कमान तक पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए बहुत कुछ दिया है और पिछले 4 साल से पार्टी का साथ दिया है लेकिन अब नौजवान चाहता है कि पायलट सीएम बनें. उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर क्षेत्र के नेता मुख्यमंत्री बन चुके हैं लेकिन पूर्वी राजस्थान से कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है. ऐसे में अब पूर्वी राजस्थान को मौका मिलना चाहिए और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सबकी भावनाएं पूरी होंगी. इस दौरान उन्होंने सरकार से एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की भी मांग रखी. कार्यक्रम को कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक जीआर खटाणा ने भी संबोधित किया.

पढ़ें.MLA खिलाड़ी लाल बैरवा की खरी खरी, पायलट बनें सीएम, गहलोत को पार्टी से बहुत कुछ मिला, अब लौटाने का वक्त

पायलट बोले, रास्ता कठिन है...सब मिलकर मेहनत करेंगे तो सफलता मिलेगी
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मंच पर (Pilot in Lakkhi fair) आए. पायलट ने अपने अंदाज में कुछ धार्मिक तो कुछ सियासत वाला भाषण दिया. सचिन पायलट ने कहा कि सभी को जोड़ कर चलना है और किसी की भी टांग खींचने के बजाय उसका साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी का भला नहीं कर सकते हो तो बुरा भी मत करो. सभी का सम्मान करना चाहिए. किसी के जयकारे नहीं लगा सकते तो खिलाफत भी नहीं करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रास्ता लंबा है और कठिन है. सब मिलकर मेहनत करेंगे तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो हमें रोक दे.

धार्मिक मेले में दिए गए इस संबोधन को सचिन पायलट ने राजस्थान के उत्थान को लेकर कहा था लेकिन उनके भाषण को पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से सचिन पायलट के लिए भला बुरा कहे जाने के बयान का काउंटर बताया जा रहा है. कुछ लोग इसे राजनीतिक दूरदर्शिता को ध्यान में रखते हुए युवाओं को सियासी सफर में मेहनत से साथ देने के आह्वान से जोड़ रहे हैं. खैर जो भी हो दौसा के निहालपुरा में धार्मिक मेले से सियासी ललकार निकली और यह सियासी ललकार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की निकली है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details