राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: कांग्रेसी कार्यकर्ता पर पटवारी के साथ मारपीट का आरोप - employee protest at dausa collectorate

दौसा में चुनाव शाखा में काम करने वाले पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है. गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों ने आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता की गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. नगर परिषद वार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर पटवारी पंकज मीणा और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच कहासुनी हो गई थी.

rajsathan news,  Patwari assaulted in Dausa
कांग्रेसी कार्यकर्ता पर पटवारी के साथ मारपीट का आरोप

By

Published : Nov 12, 2020, 5:25 PM IST

दौसा. चुनाव शाखा में काम करने वाले पटवारी के साथ हुई मारपीट के बाद जिला कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मचारियों में भारी रोष है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व विधायक के करीबी उमाशंकर मीणा की नगर परिषद वार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर चुनाव शाखा के कर्मचारी पंकज मीणा के साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई थी. कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मारपीट के विरोध में प्रदर्शन किया.

पढे़ं:गिफ्ट के रूप में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रिंसिपल पहुंचा जेल, घर से मिले 7 लाख रुपये

कर्मचारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पीड़ित पटवारी पंकज मीणा ने बताया कि बुधवार को चुनाव शाखा के कार्यालय में ड्यूटी कर रहे थे इस दौरान 4 व्यक्ति कार्यालय में आए और नगर परिषद के वार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया. जिसके बाद उन्होंने उनमें से 3 लोगों को बाहर जाने के लिए कहा, इस बात को लेकर कहासुनी हो गई.

आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता की गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन

पटवारी का आरोप है कि कहासुनी के बाद तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट की. पटवारी पंकज मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ मारपीट को लेकर मुकदमा भी दर्ज करवाया है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details