राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर में सजने के बाद लौट रही दुल्हन की कार पलटी, हादसे में एक बच्चे की मौत, 3 घायल

लवाण थाना क्षेत्र के बनियाना आईटी केंद्र के सामने दुल्हन की कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई. शादी की खुशियां गम में बदल गईं. वरमाला का इंतजार कर रहे परिजन सहित बाराती सभी रस्में बीच में ही छोड़ कर घटनास्थल पहुंचे. दुल्हन के घायल होने और बच्चे की मौत की खबर मिलते ही शादी में मातम छा गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, दौसा समाचार,  Dausa news
ब्यूटी पार्लर में सजने के बाद लौट रही दुल्हन की कार पलटी

By

Published : Feb 23, 2021, 8:51 AM IST

दौसा. शादी के माहौल में खुशियां गम में तब तब्दील हो गई, जब पार्लर में सजने के लिए दुल्हन अपनी कार में घर से निकली. कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें खुद दुल्हन सहित तीन लोग घायल हो गए जबकि 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. लवाण निवासी सीताराम रेगर की बेटी मीनाक्षी की शादी अजीतगढ़ निवासी कमलेश के साथ रविवार को थी.

दुल्हन बरात आने से पहले मेकअप कराने के लिए अपनी बुआ व चाची के साथ गाड़ी से दौसा गई थी. रात करीब 10:00 बजे दुल्हन घर लौट रही थी. कार्यक्रम स्थल पर जल्दी से पहुंचने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी जिससे बनियाना स्थित आईटी केंद्र के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई.

लवाण थाने के एएसआई विनय कुमार ने बताया इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित दुल्हन, दुल्हन की उसकी चाची और बुआ घायल हो गए. जबकि 4 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बारातियों सहित लवाण थाना पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रलवाण में भर्ती करवा कर इलाज करवाया. गमगीन माहौल के बीच जैसे-तैसे शादी की रस्में पूरी करवाई गई.

सुबह तक नहीं लगी पुलिस को सूचना

इस हादसे की सूचना 8 किलोमीटर दूर पुलिस थाना लवाण को नहीं मिल पाई. वहीं दौसा-लवाण सड़क मार्ग पर पुलिस गश्त के थाना पुलिस द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. जबकि सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा होने के बाद भी लवाण थाना पुलिस से बार-बार संपर्क किए जाने के बावजूद पुलिस घटना के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहती रही.

यह भी पढ़ें:PM मोदी आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का करेंगे उद्घाटन

बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले आए शव

दुर्घटना में बच्चे की मौत होने के बाद दुल्हन सहित परिजन घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजन बच्चे के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले आए. सड़क हादसे के बाद परिजनों ने वर माला सहित फेरे व दुल्हन की विदाई की सारी रस्में जल्दी-जल्दी गमगीन माहौल के साथ ही पूरी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details