चूरू.तारानगर इलाके में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला के साथ उसके ही देवर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब महिला ने यह बात अपने सास-ससुर और पति को बताई तो उन्होंने उसे समाज का डर दिखाकर चुप रहने को कहा. पर जब महिला चुप नहीं रही तो उन्होंने अपनी बहु को डायन बता दिया.
देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म दरअसलस, महिला अपने पति और सास-ससुर से आरोपी देवर की गन्दी हरकतों की शिकायत कई दिनों से कर रही थी. लेकिन ससुरालवालों ने उसे लोकलाज का डर दिखाया. आरोपी के खिलाफ उसके परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे उसकी हिम्मत और बढ़ती गई. जिसकी वजह से उसने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म कर किया. पीड़िता की रिपोर्ट पर तारानगर थाने में आरोपी देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. पीड़िता का मेडिकल चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में करवाया गया.
यह भी पढ़ेंः नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 38 किलो डोडा पोस्त बरामद
वहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले तारानगर में हुई थी. शादी के चार पांच साल बाद उसका देवर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसकी शिकायत उसने अपने पति और सास-ससुर से की तो उन्होंने लोकलाज की बात कहकर आइंदा ऐसी कोई हरकत नहीं होगी इसका आश्वासन दिया. इस घटना के दो दिन बाद ही देवर छत से गिर गया, जिसके बाद पीड़िता के ससुराल वालों ने उसे डायन कहकर उसपर मानसिक दवाब बनाने लगे.
यह भी पढ़ेंः चूरू: NH-52 पर गोल्ड तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
आरोपी देवर को इससे हौसला मिला और उसने दो-तीन बार महिला के साथ बलात्कार का प्रयास किया, जिसकी शिकायत महिला ने पति से की लेकिन उसे चुप रहने के लिये कह दिया गया. 7 सितम्बर को आरोपी देवर ने पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बारे में उसने पति, सास-ससुर, जेठ और ननद को बताया तो सभी ने बात को दबाने के लिए कहा. साथ ही आरोपी देवर के खिलाफ पीड़िता को कोई कार्यवाई नहीं करने दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.