राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीण खेल ओलंपिक में राजस्थान से 20 लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम: वीरेंद्र पूनिया

राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अबतक 7 हजार और प्रदेश में 2 लाख खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं.

churu latest news, rural sports olympics
वीरेंद्र पूनिया

By

Published : Sep 30, 2021, 12:21 PM IST

चूरू. प्रदेश के मुख्य खेल अधिकारी और अर्जुन अवार्डी वीरेंद्र पूनिया चूरू दौरे पर रहे. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में होने जा रही ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों को लेकर सर्किट हाउस में जिले के संघों से जुड़े पदाधिकारी व शारीरिक शिक्षकों की बैठक ली. इस मौके पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर चर्चा हुई.

पढ़ें- कांग्रेस पार्टी का महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च, नेता बोले- जब तक राहत नहीं, सड़कों पर मोदी सरकार के खिलाफ करते रहेंगे प्रदर्शन

पूनिया ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रदेश में 20 लाख खिलाड़ियों को शामिल करने का सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 7 हजार और पूरे प्रदेश में 2 लाख खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं.

इस मौके पर जिले में बदहाल खेलों की बदहाल स्थिति को लेकर पूनिया ने कहा कि मुझे अभी नई जिम्मेदारी मिली है. जल्द ही प्रदेश में खेलों की स्थिति सुधारी जाएगी. जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है, लेकिन कोच नहीं हैं सवाल पर पूनिया ने कहा वे खेल मंत्री से बात कर कोच की नियुक्ति जल्द करवाएंगे.

वहीं, खेल उपकरणों की कमी के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही खेल सामग्री जिला स्टेडियम में खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रदेश के मुख्य खेल अधिकारी ने कहा कि चूरू उनकी पहली प्राथमिकता है और यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ऐसे आयोजनों से बाहर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details