चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव दुधवा मीठा के ग्रामीण गुरुवार को चूरू पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे गांव में अवैध रूप से संचालित हो रहे शराब ठेके को बंद करवाने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन में इतने दिनों गांव में सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा था. लेकिन जब से गांव में शराब ठेके की यह अवैध बिक्री चालू हुई तब से गांव में शराबी सोशल डिस्टेंसिग की तो धज्जियां उड़ा ही रहे हैं. गांव के बीचों बीच कुएं से पानी लेने आने जाने वाली महिलाओं के ऊपर भी शराबी अशोभनीय टिप्पणियां करते हैं.