सरदारशहर (चूरू). विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन है, जिससे गरीब परिवारों के लिए भुखमरी जैसे हालात बन रहे हैं. ऐसे में सरदारशहर के 2 युवाओं ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. सरदारशहर के सुनील मीणा और पवन चौधरी पिछले 10 दिन से उन व्यक्तियों के घर राशन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके घर राशन नहीं है.
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक दोनों युवक सरदारशहर के गरीब, जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाते हैं. दोनों युवाओं ने सोशल मीडिया पर अपने नंबर डाल रखे हैं और फोन पर संपर्क करने वाले जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाते हैं. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो, इसलिए इनके साथ प्रशासन ने भी अब पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं. दोनों युवा लगभग प्रतिदिन 250 घरों में राशन उपलब्ध करवाते हैं. इनकी राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 2 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 2 किलो चावल, चाय पत्ती और सब्जी बनाने का मसाला होता है.