चूरू.कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है और लोग अपने घरों में कैद हैं. ताकि इस महामारी से बचा जा सके. पूरे विश्व मे आतंक मचाने वाली इस महामारी से हिंदुस्तान में भी जंग लड़ी जा रही है. लेकिन देश में कई लोग ऐसे भी है जो देश पर आई आज इस विपदा में भी धैर्य और सयम से काम नहीं ले रहे. बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहर उगल संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
ये पढ़ेंःCorona Update: राजस्थान में 35 नए मामले, कुल संख्या 301
चूरू में भी जमात से जुड़े 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां जिला प्रसाशन ने देर और कोई चूक ना करते हुए आगामी आदेश तक कर्फ़्यू लगा दिया. लेकिन यहां सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं. ऐसा करने वालों लोगो को खिलाफ चूरू की सदर थाना पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.