चूरू. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है. जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 63 हो गई है.
चूरू में दो नए कोरोना पॉजिटिव जबकि एक युवक की इस घातक बीमारी से मौत हो गई. मंगलवार को पॉजिटिव आए दोनों शख्स प्रवासी हैं. वहीं, जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले रतनगढ़ तहसील में हैं. यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सहित उनके परिवार के 13 लोग और उनके संपर्क में आए 30 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
पढ़ें-जोधपुर में 32 नए Corona पॉजिटिव, 1606 हुई कुल संख्या
सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से इन सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 50 फीसदी के करीब है. वहीं, अब तक पॉजिटिव आए मामले में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए.
मंगलवार को चूरू में पॉजिटिव पाया गया युवक पूर्व विधायक का ड्राइवर बताया जा रहा. सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने भी यह बात मानी है कि जिले में प्रवासियों के बड़ी संख्या में आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक साढ़े सात हजार के करीब कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों पर नजर डालें तो मंगलवार को कोरोना के 273 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,373 पहुंच गई है. वहीं 4 मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है, इसके बाद अब तक प्रदेश में 203 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.