चूरू.जिला मुख्यालय पर पुलिस की अपील और समझाइश का भी सोशल मीडिया पर जहर उगलने वालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा. कई बार समझाइश के बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा कोविड-19 को इंगित करते हुए सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट की जा रही है.
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने भी सख्त रुख्त अख्तियार कर लिया है. चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने जलदाय विभाग के कर्मचारी सहित तीन लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने जलदाय विभाग के कर्मचारी पवन सोनी, माणक चंद सैनी वार्ड संख्या 28 और मोहम्मद इमरान कायमखानी वार्ड संख्या 44 को गिरफ्तार किया है. आरोपी धर्म-विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर जहर उगल रहे थे. दो दिनों में चूरू पुलिस द्वारा ऐसे दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.