रतनगढ़ (चूरू). कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. वहीं, इस दौरान आवारा पशुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पशुओं की भूख-प्यास की पीड़ा को समझते हुए विभिन्न संगठन और सेवाभावी लोग पशुओं की सुध ले रहे हैं.
पढ़ें:राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
चूरू के रतनगढ़मेंजगदीश प्रसाद मारोठिया की स्मृति में उनके बेटे विनोदकुमार मारोठिया और त्रिलोकचन्द मारोठिया करीब 15 दिन से आवारा गौवंशों और गौशाला में गायों को हरी सब्जी और हरी घास खिला रहे हैं.