राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुआवजे की मांग को लेकर धरना 31वें दिन जारी, ग्रामीणों का अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन

चूरू के रतनगढ़ में लोसल वाया सालासर स्टेट हाईवे निर्माण में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है. जिसको लेकर ग्रामीण लगातार धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का ये धरना गांव सांगासर में 31वें दिन, भींचरी में 23वें दिन और लूंछ में 21वें दिन भी धरना जारी रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर अर्द्धनग्न होकर प्रर्दशन किया.

rajasthan news, churu news
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 22, 2020, 10:43 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाईवे निर्माण में मुआवजे की मांग को लेकर गांव सांगासर में 31वें दिन, भींचरी में 23वें दिन और लूंछ में 21वें दिन भी धरना जारी रहा. गांव सांगासर में जारी धरने पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर अर्द्धनग्न होकर प्रर्दशन कर सरकार को चेताने का प्रयास किया.

धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि एक महीने से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और रतनगढ़ से सालासर तक गांव-गांव में किसान लामबंद हो रहे हैं. बिना गजट नोटिफिकेशन और भूमि अवाप्ति प्रक्रिया के स्टेट हाईवे का निर्माण कर किसानों के हितों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.

आक्रोशित किसानों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक किसी भी सूरत में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. सरपंच हरीप्रसाद दायमा ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति स्टेट हाईवे 7 की ओर से प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखने के साथ मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजेंगे.

पढ़ें-चूरूः कोरोना कॉल में ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन

इससे पूर्व ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास भी गुहार लगा चुके हैं. इससे पूर्व ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक (पीपीपी) संगीता शर्मा का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details