रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाईवे निर्माण में मुआवजे की मांग को लेकर गांव सांगासर में 31वें दिन, भींचरी में 23वें दिन और लूंछ में 21वें दिन भी धरना जारी रहा. गांव सांगासर में जारी धरने पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर अर्द्धनग्न होकर प्रर्दशन कर सरकार को चेताने का प्रयास किया.
धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि एक महीने से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और रतनगढ़ से सालासर तक गांव-गांव में किसान लामबंद हो रहे हैं. बिना गजट नोटिफिकेशन और भूमि अवाप्ति प्रक्रिया के स्टेट हाईवे का निर्माण कर किसानों के हितों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.