राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में तापमान 42 डिग्री के पार, प्रचंड गर्मी से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

अंचल इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. सुबह 11 बजे से ही तापमान 42 पार दर्ज किया जा रहा है. प्रचंड गर्मी का असर शहर की सड़कों पर भी दिख रहा है, जहां दिन भर सन्नाटा रहने लगा है.

तापमान 42 डिग्री पार

By

Published : May 28, 2019, 6:17 PM IST

चूरू. अंचल में इन दिनों तापमान मुश्किल का कारण बना हुआ है. जहां सुबह 11 बजे ही सूर्य के तीखे तेवरों के कारण पूरा शहर भट्टी की तरह तपना शुरू हो जाता है. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के मंगलवार को चौथे दिन चूरू में आसमान से आग बरसी.

भीषण गर्मी की चपेट में अंचल

मौसम केंद्र ने सुबह 11:30 बजे तापमान 42 डिग्री दर्ज किया. प्रचंड और भीषण गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घरों की छतों में रखी पानी की टंकियों में सुबह 10 बजे ही पानी उबलता हुआ प्रतीत हो रहा है. सड़कों पर जो राहगीर या महिला चलते दिखे वह गर्मी से बचने का जतन जाब्ता किए हुए ही नजर आए.

भीषण गर्मी के कारण हालात यह है कि कुछ ही दूरी तय करते ही हलक सुख जाता है. जिन्हें तर करने के लिए ठंडे पेय पदार्थ और ज्यूस सेंटरों में प्यास बुझाने वालों की कतारे लगी है. बता दें कि शहर में पिछले तीन दिनों से तापमान 45 डिग्री के करीब बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details