सादुलपुर (चूरू).जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से आहत होकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर हमीरवास थानाधिकारी सुभाष और डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर शव को राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि मृतका के चाचा ने एक रिपोर्ट दी है कि उसके छोटे भाई की पुत्री शुक्रवार रात खाना खाकर अपने माता-पिता के पास अपने घर पर सो गई थी. रात में ही जब उसका भाई जगा तो युवती चारपाई पर नहीं दिखी. उसके बाद परिजनों ने युवती की गांव में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला.