राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः SBD पीजी कॉलेज में भूगोल का व्याख्याता न होने को लेकर छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव

चूरू के सरदारशहर में बुधवार को राजकीय एस.बी.डी. पीजी कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य लक्ष्मीनारायण नागौरी का घेराव किया. छात्रों की मांग है कि लंबे समय से भूगोल विषय के व्याख्याता का रिक्त पद जल्द से जल्द भरा जाए.

छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव, Students Siege the principal
छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव

By

Published : Jan 8, 2020, 10:30 PM IST

सरदारशहर (चूरू). इलाके के राजकीय एस.बी.डी. पीजी कॉलेज में पिछले लंबे समय से भूगोल विषय का व्याख्याता नहीं है. जिसको लेकर बुधवार को परेशान छात्रों ने प्राचार्य लक्ष्मीनारायण नागौरी का घेराव कर व्याख्याता लगाने की मांग की.

छात्राओं ने बताया कि व्याख्याता के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है और कॉलेज प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. जिससे विद्यार्थीयों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विद्यार्थियों का कहना है कि अब कुछ ही समय बाद हमारे प्रैक्टिकल शुरू होने वाले हैं. ऐसे में हमें कॉलेज के अंदर कोई भी बताने वाला नहीं है कि हमें किस प्रकार की फाइल बनानी हैं.

छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव

इस कॉलेज में अधिकतर विद्यार्थी दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जो की कई किलोमीटर दूर से इस कॉलेज में आते हैं. लेकिन विद्यार्थियों का समय के साथ पैसों का भी नुकसान हो रहा है. छात्र छात्राओं का कहना है कि भूगोल विषय के व्याख्याता लगाने की मांग को लेकर हमने कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया है. लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है, जिससे हमारी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.

पढ़ें: सावधान! Facebook पर नाबालिग से की दोस्ती, फिर बंधक बनाकर 2 महीने तक करता रहा दुष्कर्म

छात्रों का कहना है कि अगर जल्द ही कॉलेज में व्याख्याता नहीं लगाया जाता है, तो मजबूरन विद्यार्थियों को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा. वहीं कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण नागौरी का कहना है कि कॉलेज में भूगोल व्याख्याता नहीं होने के चलते विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. हम प्रयास कर रहे हैं कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. हमारी ओर से प्रशासन को उच्च स्तर पर भी इस समस्या से अवगत करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details