चूरू. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश के सभी जिलों में जन संपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने देश के जाने-माने पर्वतारोही गौरव शर्मा से मुलाकात की और जिले में विशेष जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया.
जन संपर्क अभियान का शुभारंभ साथ ही पूनिया ने जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओं के साथ सुना. चूरू दौरे के दौरान पूनिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
पढ़ेंःCorona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement
जिसमें सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु प्रयास करना, तीन तलाक की समस्या का निस्तारण करके मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाना, नागरिकता संशोधन कानून सीएए के द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाना, धारा 370 को खत्म करके जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा में शामिल करना जैसे अनेकों कार्य किए हैं.
प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री पर अनर्गल टिप्पणियां की जा रही है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को कोरोना संकट के समय असफल बताया और कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है और प्रदेश सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
पढ़ेंःRPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं
वहीं देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, अंतरराष्ट्रीय मानकों में कई तरह की आर्थिक पेचीदगियां होती है. परसों ही पेट्रोलियम मंत्री से बात की है, तो उन्होंने आश्वस्त किया है कि जो जन भावनाएं हैं, उसके आधार पर कोई ना कोई सकारात्मक निर्णय जरूर लिया जाएगा. वहीं डीजल और पेट्रोल के महंगा होने का दूसरा बड़ा कारण राजस्थान में चार बार वेट का बढ़ना भी है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मन की बात के माध्यम से देश में सकारात्मक बातें की है. वहीं रेडियो के माध्यम से आम लोग इससे जुड़ते हैं.