चूरु.जिले में सोमवार को आशा सहयोगिनियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम किया. आशा सहयोगिनियां स्थायी करण और मानदेय वृद्धि के साथ-साथ शिक्षा विभाग या स्वास्थ विभाग में से किसी एक विभाग में पदस्त करने की मांग कर रही हैं.
सोमवार को आशा सहयोगिनियों का जिला कलेक्ट्रेट के सामने 19वें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. आशाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने करीब तीस मिनट तक जिला कलेक्ट्रेट के सामने की मेन सड़क को जाम किया. आशा सहयोगिनियां सड़क पर ही बैठ गयी और नारेबाजी करने लगी. सड़क पर आशाओं के प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
पढ़ें-चूरू के सुजानगढ़ में छह युवक खदान में डूबे, 1 की मौत...रेस्क्यू जारी