रतनगढ़ (चूरू). नेशनल हाइवे 11 पर निजी बस और मारुति वैन की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. नेशनल हाइवे 11 पर राजलदेसर और परसनेऊ के बीच मोमासर की ओर से आ रही निजी बस व बीकानेर की ओर से आ रही मारुति वैन की ओवर टेक करते समय टक्कर हो गई. जिससे मारुति वैन में सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक बीकानेर के बताए जा रहे हैं.
सड़क हादसे के दौरान 8 लोगों की मौत घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजलदेसर पुलिस ने सभी मृतकों के शव क्षतिग्रस्त वैन से बाहर निकलवाकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति कार के परखचे उड़ गए. वहीं हादसे में बस में सवार भी कई लोग घायल हो गए, जिनका चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाया गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर शहर भाजपा को 2 जिला इकाई बनाने का प्रस्ताव अटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद थे प्रस्ताव से असहमत
वहीं घटना की सूचना पर चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलेक्टर सन्देश नायक, बीकानेर एसपी, सुजानगढ़ एडिशनल एसपी सीताराम, रतनगढ़ डीएसपी प्यारेलाल मीणा, सीआई भूपेंद्र सोनी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही सभी शवों की शिनाख्त होगी.
चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुखद घटना है. इस घटना में बस चालक की लापरवाही है. बस चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.