ETV Bharat / state
Breaking News...गणतंत्र दिवस समारोह में 3 सम्मान सवालों के घेरे में - ब्रेकिंग न्यूज अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज अपडेट
By
Published : Jan 26, 2020, 10:28 AM IST
| Updated : Jan 26, 2020, 2:30 PM IST
जयपुर @ 2.20 PM
- गणतंत्र दिवस समारोह में 3 सम्मान सवालों के घेरे में
- सबसे बड़ी सांभर त्रासदी में हजारों पक्षी मरे, इसके बावजूद पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सम्मानित
- टिड्डी से हजारों बीघा में फसलें चौपट, किसानों के लिए टिड्डी बड़ी त्रासदी
- इसके बावजूद टिड्डी नियंत्रण में सराहनीय काम के लिए जैसलमेर कलेक्टर नमित मेहता सम्मानित
- पंचायत पुनर्गठन कोर्ट में अटका, इसके बावजूद पंचायतीराज विभाग के अफसर को पंचायत पुनर्गठन में सराहनीय काम के लिए सम्मान
- ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के पीएम मोहन लाल कायथवाल का सम्मान भी रहा चर्चाओं में
- कल्ला के पीए ने फ्लैट का बकाया बिजली बिल नहीं चुकाया था, कनेक्शन काटने पहुंची डिस्कॉम टीम को रसूख का इस्तेमाल कर रुकवाया था
जयपुर @ 1.15 PM
- राजस्थान विश्वविद्यालय का गणतंत्र दिवस समारोह चढ़ा विवादों की भेंट
- आज फिर छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा ने किया हंगामा
- स्वयं की कुर्सी ना लगाने व आमंत्रण ना देने की बात पर किया हंगामा
जयपुर @ 11.58 AM
- राजधानी जयपुर में अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान
- 4:00 बजे ईदगाह क्षेत्र में किया जाएगा प्रदर्शन
- महिलाओं की ओर से किया गया है ऐलान
- सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में महिलाएं बैठेंगी धरने पर
- देश बचाओ सविंधान बचाओ मोर्चा की ओर से किया गया ऐलान
- पहले टोंक और अब जयपुर बन सकता है दूसरा शाहीन बाग
जयपुर @ 11.55 AM
- चीन से हाल ही में राजस्थान आए 18 लोगों को लेकर खलबली
- बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर जिले में आए हैं यह 18 लोग
- नेशनल सेंट्रल ऑफ डिजीज कंट्रोल ने चिकित्सा विभाग को भेजी पैसेंजर की सूची
- इस सूची के आधार पर चिकित्सा विभाग ने चारों जिलों के सीएमएचओ को जारी किया अलर्ट
- इन सभी पैसेंजर को अगले 28 दिन तक अंडर सर्विलांस रखने के निर्देश
- इससे पहले पूरे राजस्थान में भी जारी किया जा चुका है एहतियातन अलर्ट
- कोरोना वायरस से चीन में हो चुकी है 26 से अधिक मौतें
- ऐसे में चीन से आ रहे लोगों पर पूरे देश भर में रखी जा रही विशेष निगरानी
प्रतापगढ़ @ 11.00 AM
- गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ हंगामा
- खुता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ हंगामा
- कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन नहीं करने पर ग्रामीणों में छाया गुस्सा
- ग्रामवासियों ने दीप प्रज्वलन नहीं करने को लेकर प्रिंसिपल पर लगाया आरोप
- मौके पर पुलिस एवं प्रशासन का पहुंचा जाब्ता
- ग्रामवासियों ने की प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
- प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
- पुलिस कर रही है ग्रामीणों से समझाइश
चूरू @ 10.12 AM
- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बीच में छोड़कर रवाना हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
- अतिथियों में नाम नहीं लेने से दिखे नाराज
- लेकिन कहा- ऐसा कुछ भी नहीं है, कार्यक्रम लंबा चलेगा इसलिए जा रहा हूं
Last Updated : Jan 26, 2020, 2:30 PM IST