राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में जमकर बारिश...मुख्य बाजार बना दरिया - दरिया

चूरू में शुक्रवार से शुरु हुई बारिश ने लोगों को उमस से आराम दिया. वहीं पहली ही बारिश में कॉलोनियों और मुख्य बाजारों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सड़के बनी दरिया

By

Published : Jul 6, 2019, 1:01 PM IST

चूरू. जिले में शुक्रवार को हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. शहर में 12 घंटे बाद भी शहर की सड़कों पर जमा पानी से शहर के वासियों को परेशानी भी हुई. सुबह जहां स्कूल में जाने वाले बच्चों को बीच पानी से ही गुजरना पड़ा, वहीं शहर के बाजार भी देरी से खुले.

बारिश के 12 घंटे बाद भी शहर की सड़कें लबालब

आमतौर पर जो शहर का मुख्य बाजार सुबह 8 बजे ही खुलना शुरू हो जाता है, वह एक से डेढ़ घंटे देरी से खुला. जबकि कुछ इलाकों में पानी भरने से दुकाने बंद ही रही. इसी तरह चूरू चौपाटी इलाके में कॉलोनियों में खाली पड़ी जगह तालाब बन गई. जिससे यहां के बाशिंदों को परेशानी से रूबरू होना पड़ा. हालांकि नगर परिषद की टीम सुबह से ही पानी निकासी की व्यवस्था में लगी हुई थी. जहां पर चेंबर बंद हो गए वहां पर जेसीबी के जरिए बंद नालों और चैंबर्स को ठीक किया जा रहा था.


बारिश ने किया किसानों को खुश
शुक्रवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए और वह अब बुवाई में जुट जाएंगे. जिले में शुक्रवार को 55. 7 एमएम बारिश हुई.


उमस से राहत
शुक्रवार को हुई बारिश से तीन दिन से भयंकर उमस झेल रहे लोगों को भी राहत मिली. वहीं शनिवार को भी सुबह मौसम खुशनुमा बना रहा. पिछले 3 दिन से जहां सुबह से ही उमस ने परेशान कर रखा था, वहीं बारिश होने से इससे राहत मिली है.


निचले इलाके और बाजार में भरा पानी
बारिश से हालांकि उमस और गर्मी से राहत मिली है. लेकिन शहर के निचले इलाकों और मुख्य बाजारों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के पानी को निकालने के लिए जहां नगर परिषद की टीम लगी हुई थी. वहीं कुछ लोगों ने खुद ही कमान हाथ में ले रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details