राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अवैश शराब के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, लाखों रूपए की शराब बरामद

चूरू जिले की सांडवा थाना पुलिस ने नकली जहरीली शराब के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और नकली जहरीली शराब जब्त की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. खेत मे मिली अवैध नकली जहरीली शराब की अनुमानित कीमत 1लाख 80हजार रुपए बताई जा रही है.

churu hindi news, rajasthan hindi news, illegal poisonous liquor news,

By

Published : Aug 6, 2019, 4:27 AM IST

चूरूः चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर सोमवार को जिले में अवैध मादक तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सांडवा थाना पुलिस ने अवैध नकली जहरीली शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब और अवैध जहरीली शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं.

अवैध जहरीली शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर सांडवा थाना की रोही में हुई खेत में इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को 75 कार्टन अवैध नकली जहरीली शराब से भरे मिले. भारी मात्रा में स्प्रिट से अवैध नकली जहरीली शराब बनाने के काम आने वाले एक कैंपर गाड़ी, खाली पव्वे, पव्वो के लेवल, सील करने की मशीन, कार्टून गोंद, नकली शराब बनाने के उपकरण भारी मात्रा में मिले हैं.

पढ़ेः चूरू के सुजानगढ़ में छह युवक खदान में डूबे, 1 की मौत...रेस्क्यू जारी

आरोपी खेत मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम और धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. खेत मे मिली अवैध नकली जहरीली शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details