राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार

तारानगर पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल सहित 3 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.

तारानगर में गांजा जब्त,  तारानगर थाना पुलिस,  चूरू में अवैध मादक पदार्थ,  churu news,  rajastahn news,  etvbharat news,  drug smuggling in churu
दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2020, 7:59 PM IST

तारानगर (चूरू).जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शुक्रवार को तारानगर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सात्युं चौक पर नाकाबंदी के दौरान राजगढ़ की तरफ से आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार थे, उन्होंने पुलिस नाकाबंदी को देखा और उससे पहले ही मोटरसाइकिल रोक कर एक प्लास्टिक की थैली लेकर फरार होने का प्रयास करने लगे.

पढ़ें-परिवहन मंत्री के दावे 'हवा-हवाई'...RTO ऑफिस में फिटनेस सेंटर को लेकर नहीं हुई कवायद शुरू

पुलिस को शक होने पर पुलिस ने तस्करों का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 3 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर रहे मनीर हुसैन उर्फ साहिल (27) पुत्र मलजुम हुसैन निवासी तारानगर और मनीष (28) पुत्र राजूराम भाम्भी निवासी वार्ड 22 तारानगर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजे के साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details