चूरू:जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 37 में बुजुर्ग की पीटकर हत्या करने के मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए नामजद आरोपी हिस्ट्रीशीट शोएब उर्फ बबलू उर्फ ब्लुडा को गिरफ्तार कर लिया है. शहर कोतवाल सुभाषचंद्र कच्छावा ने बताया कि एसपी नारायण टोगस और एएसपी यौगेन्द्र फौजदार के निर्देशन में सीओ सिटी ममता सारस्वत के सुपरविजन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था.
आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और आरोपी पुलिस के चंगुल में फंस गया. हिस्ट्रीशीट वांछित आरोपी शोयब उर्फ बबलु उर्फ बलुडां कायमखानी निवासी वार्ड 37 में रहता है. हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें:रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में
ये भी पढ़ें:राजस्थान: एक करोड़ से अधिक लोगों को लगी Corona वैक्सीन...अभी भी वैक्सीन की कमी बरकरार
शहर कोतवाल ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है. पुलिस जल्द ही और भी आरोपियों को दबोचेगी. बता दें कि बुजुर्ग की हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने पार्षद पति सहित दस नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाखुश परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ रोज पहले ही जिला मुख्यालय के इंद्रमणी पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली भी निकाली थी. सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी थी.