चूरू. विश्व के दूसरे और देश के पहले गर्म शहर को भीषण गर्मी से राहत मिली है. रुक रुककर हुई हल्की बारिश के बाद झुलसाने वाली गर्मी से जहां आमजन राहत महसूस कर रहा है. वहीं तापमान में भी लगभग 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को यहां का तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया था. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
चूरू में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत आग बरसने वाले चूरू शहर पर आसमान से राहत बरसी है. जिस गर्मी के आगे आमजन बेहाल और बेबस नजर आ रहा था, उसी गर्मी से यहां कुछ अब राहत मिली है. पिछले एक सप्ताह से यहां पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था. तो अब यहां हुई हल्की मामूली बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
यहां गुरुवार रात से ही जहां आंधी ने शहर के मौसम को बिगाड़ रखा था. वहीं शुक्रवार सुबह से शाम तक यहां आसमान में मिट्टी का गुबार छाया रहा. देर शाम हुई हल्की बारिश के बाद ही यहां गर्मी और रेतीली आंधी से राहत मिली. 26 मई को जहां जनपद का तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं 27 मई को भी यहां का तापमान 50 डिग्री के करीब ही दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-आजादी के 73 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसता गांव लालपुरा...
गुरुवार को यहां बढ़े न्यूनतम तापमान ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी थी, शुक्रवार को हुई मामूली बारिश के बाद अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. एक दिन पहले तक जहां अंचल की सड़कें भट्टी की तरह तप रही थी, तो वहीं बारिश के बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया है.